Assam

नेताजी की जयंती पर मणिपुर मुख्यमंत्री ने की श्रद्धांजलि अर्पित

नेताजी की जयंती पर मणिपुर सीएम द्वारा श्रद्धांजलि संदेश के साथ साझा की गई तस्वीर।

इंफाल, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके अदम्य साहस और दूरदर्शी नेतृत्व को नमन किया, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में नेताजी का ऐतिहासिक संबंध, जहां मोइरांग में पहली बार आईएनए का झंडा फहराया गया था, हमारे इतिहास का गर्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि आइए, उनकी विरासत से प्रेरणा लेकर एकजुट और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top