इंफाल, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने अपने सचिवालय के लॉन में समर्पित मीडिया कर्मियों को ट्रैक सूट वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम मणिपुर सरकार के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) के तहत आयोजित किया गया था। यह पहल राज्य और उससे बाहर की घटनाओं से जनता को सूचित रखने में मीडिया कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मीडिया समुदाय के साथ मिलकर एक ऐसा राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां प्रगति और जवाबदेही साथ-साथ चलें।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश