HEADLINES

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने की मेल मिलाप से रहने की अपील, अशांति के लिए मांगी माफी

इंफाल में मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह।

इंफाल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में मई 2023 से हाे रही हिंसा और अशांति के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हुए जनता से माफी मांगी है। उन्हाेंने लाेगाें से मेल-मिलाप से रहने और शांति व समृद्धि से भरे नए जीवन की शुरूआत की अपील की।

साल के अंतिम दिन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं मणिपुर के लोगों से माफी मांगता हूं। इस अशांति में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई और बेघर हो गए। मुझे इसका गहरा खेद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष राज्य के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा और उन्होंने हिंसा में मारे गए तथा विस्थापित हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति बहाली के लिए चल रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, पिछले तीन-चार महीनों में शांति की दिशा में प्रगति देखकर मुझे विश्वास है कि नए साल के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति वापस आएगी। उन्होंने सभी समुदायों से पुरानी गलतियों को भुलाकर मेल-मिलाप से रहने की अपील की और कहा कि पुरानी गलतियों को माफ करें और शांति और समृद्धि से भरे नए जीवन की शुरुआत करें। मणिपुर के सभी समुदायों को एक साथ रहना होगा। उन्होंने 2024 की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह वर्ष विकास और सौहार्द का रहा। वर्ष 2025 में और प्रगति की उम्मीद है, आइए हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी राज्य का निर्माण करें।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top