Uttrakhand

दबंगों से मंगल दल की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

कब्जा मुक्त करायी भूमि

-कब्जा कर की थी कुछ दबंगों ने गेहूं की बुवाई

हरिद्वार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । तहसील लक्सर के फतवा गांव में बच्चों के खेलने की मंगल दल की भूमि को राजस्व व पुलिस की टीम ने भूमि की नपाई कर कब्जा मुक्त करा दी गई है। गांव के एक ग्रामीण ने भूमि पर गेहूं की बुवाई कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा तहसीलदार से की गई थी।

जानकारी के मुताबिक फतवा गांव स्थित मंगल दल की करीब चार बीघा भूमि गांव के पास बच्चों के खेलने के लिए ग्राम पंचायत फतवा द्वारा छोड़ी गई थी। भूमि पर गांव के ही कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर गेहूं की बुवाई कर दी थी।

ग्राम प्रधान अमित कुमार ने सोमवार को तहसीलदार लक्सर और भिक्कमपुर पुलिस चौकी में सुंदर रामलाल गौतम और रमेश के विरुद्ध शिकायत कर मंगल दल की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की थी। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस भूमि पर गांव के सुंदर रामलाल गौतम और रमेश पहले से ही कब्जा करने की फिराक में लगे हुए थे। पिछले वर्ष 2023 में भी इन व्यक्तियों ने मंगल दल की इस भूमि में अवैध रूप से फसल की बुवाई कर कब्जा करने की कोशिश की थी। जिसकी शिकायत एसडीएम लक्सर से की गई थी।

एसडीएम के निर्देशानुसार हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जमीन की नपाई कर मंगल दल की इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस बार फिर उस व्यक्ति ने अवैध रूप से गेहूं की बुवाई कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है।

तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने हल्का लेखपाल को मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया था। इस मामले में बृहस्पतिवार को हल्का लेखपाल सचिन चौहान के नेतृत्व में राजस्व टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान राजस्व टीम ने मंगल दल और आसपास किसानों की भूमि की नपाई की गई। इसके बाद मंगल दल की भूमि की नपाई कर अवैध रूप से दबंगों द्वारा कब्जा कर गेहूं की बुवाई की गई। भूमि में ट्रैक्टर से जुताई कर कब्जा मुक्त करा दी है।

हल्का लेखपाल सचिन चौहान ने बताया कि मौके पर ग्राम प्रधान और कब्जा करने वाले ग्रामीण को मौके पर बुलाकर मंगल दल की भूमि की नपाई कराकर उसे कब्जा मुक्त कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top