HEADLINES

मेनका गांधी ने सुल्तानपुर सीट से सपा सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 20 सितंबर को सुनवाई कर सकता है।

याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि राम भुआल निषाद ने नामांकन करते हुए दाखिल हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज 12 मुकदमों की जानकारी नहीं दी। मेनका गांधी ने अलग से एक याचिका दाखिल कर जनप्रतिनिधित्व क़ानून के उस प्रावधान को भी चुनौती दी है, जिसमें इलेक्शन पिटीशन दाखिल करने की समयसीमा का भी उल्लेख किया गया है।

मेनका गांधी ने राम भुआल निषाद के निर्वाचन को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेनका गांधी की याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top