Madhya Pradesh

मंदसौर : भारतीय सनातन संस्कृति का अध्ययन करने स्पेन से मंदसौर आए जेवियर

भारतीय सनातन संस्कृति का अध्ययन करने स्पेन से मंदसौर आए जेवियर

मंदसौर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । सनातन संस्कृति किसी एक धर्म विशेष को मानने वालों के लिए नहीं है। अपितु समूचे विश्व के कल्याण का सूत्र सनातन में छिपा है, सबकी उपासना पूजा पद्धतियां अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ब्रह्म तत्व एक ही है। यह बात भाजपा नेता अनिल कियावत ने कहीं वे बर्सिलोना स्पेन से मंदसौर पहुंचे लेखक व दार्शनिक श्री जेवियर के स्वागत समारोह में बोल रहे थे।

उल्लेखनीय है की श्री जेवियर पिछले 9 वर्षों से भारत में धार्मिक आध्यात्मिक और दार्शनिक विषयों पर सतत शोध कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वे दो दिवसीय प्रवास पर मंदसौर पहुंचे थे। सर्वप्रथम जेवियर का परिचय प्रदीप शर्मा द्वारा करवाया गया। पश्चात श्री जेवियर ने अपनी भारत यात्रा का वृतांत सुनाते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को प्रकाश, ज्ञान, सनमत्ती प्रदान की है। उनका यह 9 वां वर्ष यात्रा का है वो भारत में 10 वर्षों तक रहेंगे और फिर स्पेन जाकर इस विषय में किताब का प्रकाशन करेंगे। उनके स्वागत अवसर पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विनय दूबेला ने कहा कि श्री जेवियर विदेश से आकर भारत में सनातन संस्कृति का अध्ययन कर रहे हैं, यह हम सबके लिए गौरव की बात है। नगर पालिका परिसर में श्री जेवियर का जिला धार्मिक उत्सव समिति व विभिन्न संगठनों और बुद्धिजीवी नागरिकों द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top