Madhya Pradesh

मन्दसौर : दीपावली के बाद अफीम नीति में देरी को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन 

मन्दसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अफीम काश्तकार संगठन लंबे समय से किसानों की लड़ाई लड़ते रहे है दूसरी और केंद्र सरकार और विभाग की गलत नीतियों का खामियाजा किसान भुगत रहा है । नवम्बर माह आने को है परन्तु नई अफीम नीति अभी तक घोषित नहीं की गई इसे लेकर किसानों में भारी आक्रोश है अफीम नीति में देरी को लेकर 5 नवंबर को सैकड़ों किसान अफीम कार्यालय मंदसौर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे तथा वित्त मंत्री के नाम जिला अफीम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

अफीम काश्तकार संगठन के नेता अमृतराम पाटीदार, वरिष्ठ नेता खूबचन्द शर्मा, तुलसीराम माली, दिलीप पाटीदार बुढ़ा और युवा योगेंद्र जोशी ने बताया कि वर्षों से किसानों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, सितम्बर माह में घोषित होने वाली नीति नवम्बर तक पहुंच गई कोई भी देरी का स्पष्ट कारण नहीं बता रहें हैं। सांसद लाचार और बैबस है केवल आश्वासन देकर इतिश्री कर रहें हैं। लगभग एक महीने की देरी होने से किसानों की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है।

किसानों की उदासी मायूसी का भी नेताओं और सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। किसानों की भावना को देखते हुए अफीम काश्तकार संगठन ने 5 नवंबर को जिला अफीम कार्यालय के सामने प्रात: 11 बजे धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। अफीम नीति की देरी के विरोध में आयोजित इस धरने में सैकड़ो किसानों के एकत्रित होने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top