Madhya Pradesh

मंदसौर : गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपित को गिरफ्तार किया 

गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया ।

मंदसौर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 17 दिसम्बर को फरियादी रूपचन्द पिता पुरालाल विश्वकर्मा उम्र 56 साल निवासी पुराना बस स्टेण्ड भानपुरा ने रिपोर्ट किया कि मेरे ट्रक अशोक लिलेण्ड 14 चक्के ट्रक क्रं. आरजे 09 जीसी 5305 मे श्री नाकोडा ट्रेडिंग कम्पनी बोलिया से गेंहु के कुल 579 कट्टे वजन करीबन 33 टन 300 किलोग्राम लोड कर वाहन को ग्राम बोलिया से दाहोद मंडी गुजरात ले जाने हेतु लोड कर चालक ईश्वरसिंह को रवाना किया था बाद ईश्वरसिंह ने बताया कि मै रात्रि मे शामगढ रोड गरोठ पर वाहन खडा करके मै खाना खाने घर चला गया था सुबह आकर देखा आइसर ट्रक मे गेंहु के 31 कट्टे वजन करीबन 18 क्विंटल 30 किलोग्राम कम थे रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 500/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया। अपराध मे दौराने विवेचना के मुखबीर सुचना से आरोपी ईश्वरसिह पिता हुकुमसिह सोधीया राजपुत उम्र 24 साल निवासी आनीया थाना पीडावा जिला झालावाड राजस्थान व श्रवणसिह पिता रामसिह सोधिया राजपुत उम्र 22 साल निवासी खजुरी दौडा को गिरफ्तार किया गया व आरोपीगण से घटना में चोरी गया मश्रुका इण्डस्ट्रीयल एरीया गरोठ से कुल 31 कट्टे गैहु के किमती 45750 रुपये बरामद किया गये।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top