Madhya Pradesh

मंदसौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की शिप्रा नदी में डूबने से मौत

मंदसौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की शिप्रा नदी में डूबने से मौत

उज्जैन,30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंदसौर के सिद्धचक्र कालोनी निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कपिल गर्ग की दो दिन पूर्व महाकाल दर्शन करने उज्जैन के लिए अपने दोस्तों के साथ निकला था। मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने शिप्रा नदी के नृसिंह घाट के समीप से कपिल का शव बरामद किया था। मौके पर शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया था।

इधर मंगलवार रात मंदसौर थाना पुलिस ने जब महाकाल थाना पुलिस से सम्पर्क किया और एक गुमशुदगी बताई तो महाकाल थाना पुलिस ने मृतक का चित्र मंदसौर पुलिस को दिया। चित्र देखकर गुमशुदगी दर्ज करवाने आए गर्ग परिवार ने मृतक की शिनाख्त की और बताया कि यह कपिल गर्ग का चित्र है। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार इस आधार पर मृतक की शिनाख्ती दर्ज की गई। मृतक के परिजन मंदसौर से रवाना होकर उज्जैन आए।

महाकाल थाना पुलिस को मृतक के जीजा दीपक सोनी ने बताया कि कपिल सोमवार को मंदसोर से अपने दोस्तों के साथ निकला था। निकलने के कुछ घण्टे बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आता रहा। रात्रि में उसने अपनी पत्नि को वीडियो कॉल करके बताया कि उसे जान का खतरा है। इसके बाद पुन: उसका मोबाइल बंद आता रहा। पत्नी दिव्या ने परिजनों को घटनाक्रम बताया तो परिजन पुलिस थाना पहुंचे ओर गुमशुदगी दर्ज करवाई।

महाकाल थाना पुलिस के अनुसार दीपक को किसी ने मोबाइल फोन करके मंगलवार को बताया कि कपिल की मौत शिप्रा नदी में डुबने से हो गई है। इधर महाकाल थाना पुलिस ने भी पुष्टी की। पुलिस के अनुसार मामला जांच में लिया गया है। मृतक की कार,मोबाइल फोन, परिजनों के बताए अनुसार नकदी ओर शरीर पर पहने गहने आदि की जब्ती भी होना है। उसके साथ कौन दोस्त थे,उनके मामले में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top