मंदसौर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कोतवाली थांना क्षेत्र के दशरथ नगर तलेरा विहार में सर्राफा व्यवसायी के घर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। घटना रविवार अल सुबह की बताई जा रही है, जहां सर्राफा व्यवसायी अभय पोरवाल के मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुबह चोरी की घटना का पता चलने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरी का पता लगाने में जीत हासिल हुई है।
जानकारी के अनुसार सर्राफा बाजार में डीन ज्वैलर्स के संचालक अभय कुमार पोरवाल के दशरथ नगर स्थित मकान में शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर में रखी तिजारी चुराकर ले गए जिसमें से चोरो ने ज्वेलरी और नगदी सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया यह किया गया है। बदमाश जो तिजोरी चुरा ले गए वो तुटी हुई रास्ते में पड़ी मिली जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि सर्राफा व्यवसाई अभय कुमार पोरवाल की तबीयत खराब होने के चलते उनका इलाज पिछले 10 से 15 दिनों से इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा है, वहां उनका परिवार भी उनके साथ ही है। हालांकि उनके पोता अनंत पोरवाल और परिवार के कुछ लोग घर में ही थे लेकिन उन्हें भी चोरी का पता सुबह चला। परिवार और आसपास के लोगों के अनुसार नगदी और आभूषण सहित करीब 50 लाख की चोरी हुई है। हालाँकि इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना के बाद सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य भी ज्वेलरी संचालक के घर पहुंचे। भाई विनोद पोरवाल ने बताया कि रात दो बजे से सुबह चार बजे के बीच की घटना है। भैया स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर हैं। उनके आने के बाद ही पता चलता है कि कितने की चोरी हुई है।
मामले में कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि सराफा व्यवसायी अभय पोरवाल के घर चोरी हुई है, पुलिस चोरो को पकड़ने लगी है, कई टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा। उनसे पूछा गया कि इतनी तिजोरी चोरी हुई है तो क्या घर के किसी सदस्य पर शक है तो उन्होंने कहा कि ऐसा पहले दृष्टया में नहीं लग रहा है चोरी तो बाहर के बदमाशों द्वारा ही की गई है ऐसा प्रतित हो रहा है, जल्द खुलासा कर दो।
(Udaipur Kiran) / अशोक झालोया तोमर