![मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री आनंद को चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान, राज्यपाल ने किया सम्मानित मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री आनंद को चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान, राज्यपाल ने किया सम्मानित](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/eccbc87e4b5ce2fe28308fd9f2a7baf3_1313520083.jpg)
मंदसौर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद को लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिला श्योपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत किया गया।
शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में पुलिस अधीक्षक श्योपुर रहते जिला श्योपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर वर्तमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद को राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन मंगूभाई पटेल द्वारा भोपाल में पुरस्कृत किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)