Madhya Pradesh

मंदसौर: सोयाबीन की फसल पर इल्लियों, पीला मोजेक का प्रकोप भी

सोयाबीन की फसल पर इल्लियों,पिला मोजेक का प्रकोप भी

मंदसौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मल्हारगढ़ तहसील में बहुत कम बारिश से फसलों पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जो किसानों की चिंता को ओर बढ़ा रहा है, कई किसान सोयाबीन की फसल के उचित दाम नही मिलने के कारण सोयाबीन की खड़ी फसल पर रोटावेटर चला रहे है अभी तक जिले में ऐसे तीन मामले आ चुके है जो मीडिया की सुर्खियां बने हुए है।

किसान भरत सोलंकी ने बताया कि खेती लगातार घाटे का धंधा होती जा रही है इतनी मेहनत के बाद भी फसल का उचित दाम नही मिलता है कभी कीटनाशक तो कभी प्रकृतिक प्रकोप से फसलों पर पानी फिर जाता है और लागत मूल्य तो दूर की बात मजदुरो को मजदूरी भी जेब से ही देना पड़ती है। किसान नाथूलाल पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र में अति कम बारिश से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है विशेष कर सोयाबीन की फसल पर इल्लियों का जबरदस्त प्रकोप है और सोयाबीन के पत्ते छलनी हो गये है इस कारण इसका असर उत्पादन पर भी पड़ना निश्चित है।

मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा अन्य साथियों के साथ प्रभावित फसलों का निरीक्षण भी किया। श्री शर्मा ने शासन से मांग की है कि सोयाबीन की फसल मूल्य 8 हजार रुपये घोषित होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया / नेहा पांडे

Most Popular

To Top