Madhya Pradesh

मंदसौर : कड़ाके की ठंड दौर शुरू, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा

मंदसौर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कड़ाके की ठंड का असर बढ़ गया है। शनिवार-रविवार की रात अब तक की सबसे सर्द रात रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री के आसपास बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी ठंड का कहर जारी रहेगा। 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। इस दौरान 20 से 22 दिन कोल्ड वेव चलेगी। मौसम जानकारों ने बताया कि दिसंबर के अंत में प्रदेश के कई हिस्सों में सर्द हवाएं चलेंगी। जनवरी में ये कोल्ड वेव 20 से 22 दिन तक जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है। पिछले साल दिसंबर के आखिरी 10 दिनों में ठंड शुरू हुई थी, लेकिन इस बार यह पहले से ही महसूस हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top