मंदसौर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर हुआ। स्कॉर्पियो में तीन दोस्त सवार थे, जिनमें दो भाई है। इन तीनों समेत पिकअप ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र की है। हादसा बुधवार देर रात करीब एक बजे मंदसौर के 8 लेन एक्सप्रेस वे पर बर्डिया पूना देवरी गांव के पास हुआ। यहां रॉन्ग साइड आ रही स्कॉर्पियो एमपी 14 जेडएल 9680 ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप आरजे 17 जीए 8600 को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त भानपुरा में किसी कार्यक्रम से गरोठ लौट रहे थे जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर रतलाम जिले की जावरा मंडी जा रहा था। स्कॉर्पियो गरोठ के टोल टैक्स नाका से जावरा की तरफ निकल आई थी। इसका पता चलने पर तीनों दोस्त गाड़ी वापस घुमाकर रॉन्ग साइड से वापस गरोठ की तरफ आ रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। भीषण दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में स्कॉर्पियो सवार भामखेड़ी निवासी शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (25) और बालू सिंह (25) आैर स्कार्पियाे चालक सूरजमल प्रजापति (37) की मौके पर ही माैत हाे गई। वहीं पिकअप सवार संतोष कुमार (38) पुत्र नंदलाल जैन घायल है। उसे शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल के मर्चुरी रूम में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद इन्हें परिजन को सौंपा जाएगा। फिलहाल शामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे