मंदसौर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सकल हिंदू समाज के आव्हान पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर की जा रही अत्याचार की घटनाओं के विरोध में बुधवार 4 दिसंबर को महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर दोपहर एक बजे प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
दरअसल, सकल हिंदू समाज के आह्वान पर मंदसौर के सभी व्यापारी संगठनों ने निर्णय लिया है कि ज्ञापन दिए जाने तक मंदसौर बंद रखकर विरोध प्रदर्शन को समर्थन प्रदान किया जाएगा। इस प्रदर्शन को लेकर समस्त व्यापारी संगठनों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में बांग्लादेश में हिन्दू समाज के विरूद्ध घट रही घटनाओं के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए सदस्यों ने भारत सरकार से मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त कर बांग्लादेश सरकार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर हिन्दू समाज के साथ बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे अविलम्ब हर हालत में रोका जाकर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
बुधवार को सर्व हिन्दू समाज की रैली को पूर्ण समर्थन देते हुए क्लाथ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, किराना मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन सहित अन्य सभी व्यापारी संगठनों ने ज्ञापन दिए जाने तक अपने संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। संगठनों की ओर से सभी व्यापारी भाइयों से आह्वान किया गया कि 4 दिसम्बर सम्पूर्ण रूप से बंद रख व्यापारी एकता एवं सर्व हिन्दू समुदाय को संगठित करने के प्रयास में सहयोग प्रदान करें। विरोध प्रदर्शन हेतु दोपहर एक बजे एकत्रीकरण महाराणा प्रताप चौराहे स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर होगा। यहां से बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टैंड, वंदे मातरम तिराहा होते हुए शहर कोतवाली पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया