Madhya Pradesh

मंदसौर : राइफल शूटर्स कृति भाटी का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन

राइफल शूटर्स कृति भाटी का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन

मंदसौर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल में आयोजित 19 नवंबर से 28 नवंबर तक इंडिया ओपन कंपटीशन में भारत के सभी राज्यों से राइफल शूटर्स ने हिस्सा लिया जिसमें कृति भाटी ने सीनियर कैटेगरी में भाग लिया। कृति भाटी महाराणा प्रताप राइफल क्लब मंदसौर की कोच एवं राइफल शूटर हैं जिन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग मे बेहतरीन प्रदर्शन करके 400 में से 387 अंक प्राप्त किये एवं 50 मी प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में 600 में से 554 अंक प्राप्त करके नेशनल में अपनी जगह बनाई। 15 दिसंबर से भोपाल में आयोजित नेशनल कंपटीशन में कृति भाटी भाग लेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top