मंदसौर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लगभग 15 दिवस पूर्व नाहरगढ के रूपणी चौपाटी पर एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पावडर डालकर 40 हजार नगदी एवं छिना छपटी में सोने की चैन के टुकडे लूट कर वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लूटे गये 30 हजार नगदी एवं चैन का टुकडा बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा कर दिया है।
प्रेस वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द ने बताया कि फरियादी आदित्य (25) पुत्र कृष्णवल्लभ मोदी निवासी कयामपुर द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 08 दिसम्बर 2024 को शाम 07.30 बजे करीब तीन आदमीयो द्वारा मेरी आंखो मे मिर्ची डालकर लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसमे आरोपीयो द्वारा फरीयादी से नगदी 40,000 रुपये व सोने की एक चैन का टुकडा छिनकर भाग गये थे। एसपी ने बताया कि पुलिस के लिए यह मामला इसलिए चुनौतिपूर्ण था क्योंकि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी नहीं था इसलिए घटना का कोई फुटेज नहीं मिला। नाहरगढ पुलिस थाना प्रभारी प्रभात गौड ने अपनी टीम के साथ पूरी तरह अपने सूचना तंंत्र और मुखबिरों के माध्यम से इस घटना का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने 27 दिसम्बर को तीन आरोपियों नितेश पुत्र दशरथ जाट उम्र 22 साल, जसवंत पुत्र मांगीलाल जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल दोनों निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ व सुनील पुत्र शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 23 साल निवासी देवाखेडा थाना नाहरगढ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों आरोपी मजदूरी का कार्य करते हैं और रुपयों की जरूरत होने पर घटना को अंजाम दिया तीनों ही आरोपियों को कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं मिला है। संभवत: इस प्रकार का कृत्य तीनों ने पहली बार ही किया था। एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी गांव से चले गये थे और सांवरिया जी तक गये थे जिसमें उनकी लूट गई राशि में से 10 हजार रुपये खर्च भी हुए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया