Madhya Pradesh

मंदसौर : एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, टैंकर से 241 किलो डोडा चूरा पकड़ा

मंदसौर : एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, टैंकर से 241 किलो डोडा चूरा पकड़ा

मंदसौर , 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मंदसौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। नीमच यूनिट ने शुक्रवार को पिपलिया मंडी टोल नाका पर एक आयल टैंकर से 241.950 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। टैंकर हरियाणा से पंजाब जा रहा था। एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर का एक टैंकर नीमच से पंजाब की तरफ जा रहा है। इसमें विशेष रूप से बनाई गई जगह में डोडा चूरा छिपाया गया है। इस सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मंदसौर नीमच फोर लेन हाईवे पिपलिया मंडी टोल प्लाजा पर एक आयल टैंकर को रोका। सुरक्षा कारणों से वहीं तलाशी नहीं ली गई। टैंकर को एनसीबी कार्यालय ले जाया गया। वहां जांच में टैंकर के नीचे विशेष रूप से बनाई गई जगह से 22 बैग में भरा डोडा चूरा मिला। टैंकर और ड्रग्स को जब्त कर लिया गया है। टैंकर के ड्राइवर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top