Madhya Pradesh

मंदसौरः नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस की संयुक्त बैठक संपन्न

नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए मंदसौर में  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  और पुलिस की संयुक्त बैठक हुई

मंदसौर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस ने कमर कस ली है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित विशेष बैठक में एनसीबी और पुलिस अधिकारियों ने रणनीति तैयार की।

इंदौर से आए एनसीबी इंस्पेक्टर विजय राव और सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रजापति ने पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और कानूनी कार्रवाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। बैठक में विभिन्न प्रकार के ड्रग्स और उनके दुष्प्रभावों पर चर्चा हुई। एनसीबी अधिकारियों ने ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही आधुनिक तकनीक के उपयोग से तस्करों पर कार्रवाई की योजना बनाई गई। मंदसौर जोन के पुलिस अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। एनसीबी अधिकारियों ने ड्रग्स रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया। स्थानीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top