भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंदसौर में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में महिला बाल विकास एवं मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तैयारियों अवलोकन किया और अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुईं मंत्री निर्मला भूरिया
महिला बाल विकास एवं मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया रविवार को मंदसौर के नूतन स्टेडियम में जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुई। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से चल रही थी। परवलिया की विजेता टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 31000 रुपए और उपविजेता पिपलिया जोधा की टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू, जनजाति लोगों के लिए बेहतर कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मान पाती भेंट की गई।
मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जनजाति वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास और कोशिश रहती है की जनजाति वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ा जाए। इनके लिए मंदसौर में आवासीय विद्यालय बने, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में बालिकाएं भी भाग लें और उनकी भी टीम बनाई जाये।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नानालाल अटोलिया, रवि प्रताप बुंदेला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद और खिलाड़ी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर