Madhya Pradesh

मंदसौरः प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

– रोगी कल्याण समिति में समस्त प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो- प्रभारी मंत्री

भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को मंदसौर कलेक्टर कार्यालय सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिविल सर्जन द्वारा जिला अस्पताल एवं उसकी व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि रोगियों की शिकायत का त्वरित निराकरण करें और समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत ऑडिट एवं अन्य कार्य पारदर्शी किया जाये, साथ ही हर तीन माह में समिति की बैठक आयोजित हो। उन्होंने कहा कि आभा आईडी कार्ड अधिक से अधिक लोगों के बने इसके लिए जन जागरूकता चलाएं तथा अलग से अस्पताल में काउंटर भी लगाया जाए। रेडियोलॉजिस्ट के लिए रेड क्रॉस तथा रोगी कल्याण समिति मिलकर कोई उचित समाधान निकाले। जिससे सोनोग्राफी कार्य जिला अस्पताल में शुरू हो सके। मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल का समन्वय के साथ कार्य करें। ठेकेदारों से जो राशि वसूल की जानी है, उसको शीघ्र वसूल करें और आगामी कार्यों के लिए ठेकेदारों से राशि जमा करने के पश्चात उनको वर्क ऑर्डर जारी करें। बैठक के दौरान लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top