मन्दसौर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत धुंधडका सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ा का सामाजिक रीति रिवाज व हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह हुआ। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सम्मेलन में भाग लिया और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सभी नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान कर सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी 51 जोड़ों को 5 हजार रुपए उपहार राशि देने एवं सामुदायिक भवन निर्माण की बात कही।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने कहा कि शासन द्वारा हर वर्ग के लोगों की चिंता कर उनके जीवन को संवारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर माता पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी का विवाह बिना किसी चिंता के हो सके। कई ऐसे माता पिता होते हैं जो पैसे के अभाव में बेटी का विवाह संपन्न कराने में अनेकों परेशानी से सामना करते हैं। ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हो रही है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने कहा कि आप सभी का जीवन खुशहाल और सुखमय हो, जीवन में सदैव उन्नति प्रगति की ओर अग्रसर रहें। आपका जीवन सदैव सुखमय रहे। की उम्मीदों को लेकर आता है नई उम्मीद और उमंग के साथ जीवन व्यतीत करने के साथ ही संस्कारी जीवन जीये।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया