
मंदसौर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । शुकवार और शनिवार की दरमियानी रात में मंदसौर पुलिस ने एसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में रातभर कांबिंग गश्त की। इस दौरान 500 पुलिसकर्मियों की 50 टीमों ने कुल 275 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें 172 स्थायी वारंटी और 96 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। टीमों ने एनआई एक्ट के 46, विद्युत अधिनियम के 91 और अन्य अपराधों के 35 वारंट तामील करवाए। अभियान के दौरान 73 निगरानी बदमाश और 2 माफिया समेत कुल 146 बदमाशों की तलाशी ली।
पुलिस ने अवैध शराब के 25 मामलों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 42,736 रुपए की 114.9 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसके अलावा जुआ-सट्टा के 3 मामलों में 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर 2,865 रुपए जब्त किए गए। धारा 151 के तहत 4 अन्य प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने रात में दलौदा थाने का निरीक्षण भी किया और रिकॉर्ड की जांच की।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
