Madhya Pradesh

मंदसौर : लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया, जमीन बटवारे के लिए मांगे थे 25 हजार

रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस ने, जमीन बटवारे के लिए मांगे थे 25 हजार

मंदसौर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को मंदसौर जिले में पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस की 10 सदस्यीय टीम ने फरियादी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की।

इसाकपुर तहसील निवासी फरियादी धर्मेंद्र मालवीय ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पारिवारिक बंटवारे के संबंध में हल्का नंबर 42 के पटवारी जगदीश पाटीदार ने उनसे 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पटवारी ने ये रकम तहसीलदार के नाम पर मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस के एसपी अनिल विश्वकर्मा ने फरियादी की शिकायत की जांच की। इसके बाद डीएसपी राजेश पाठक और एएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय टीम का गठन किया।

टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप प्लान किया। मंगलवार दोपहर धर्मेंद्र मालवीय पटवारी जगदीश पाटीदार को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए देने के लिए कोर्ट परिसर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर बुलाया। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए किए, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top