Madhya Pradesh

मंदसौरः दिनभर होती रही बारिश, ग्रामीण क्षेत्रों में नाले उफान पर आए, एक व्यक्ति फंसा जिसे रेसक्यू किया

रविवार को दिनभर होती रही बारिश, ग्रामीण क्षेत्रों में नाले उफान पर आए, एक व्यक्ति फंसा जिसे रेसक्यू किया

मंदसौर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रहीै। रविवार को मौसम विभाग ने आज मंदसौर, नीमच सहित प्रदेश चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. हालांकि भारी बारिश तो जिले में नहीं हुई लेकिन लगातार दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से हो रही तेज बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नाले उफान पर आ गए। वहीं सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खेजडिया गांव के पास पारली गांव के तालाब में एक व्यक्ति किशनसिंह पिता चन्दरसिंह सौंधिया राजपुत तालाब में अचानक पानी का बहाव तेज होने से बीच में फंस गया जिसे एसडीआरएफ की टीम, एसडीओपी और सीतामऊ थाना प्रभारी ने मौंके पर पहुंच सुरक्षित बाहर निकाला।

सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने बताया कि 4 अगस्त को ग्राम पारली नई आबादी के पास स्थित तालाब मे बारीश का अत्यधिक पानी एकत्रित होने से किशनसिंह पिता चन्दरसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 45 साल निवासी पारली के बीच टापु मे फंस गया। जिसकी सूचना मिलने एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया पश्चात निकिता सिंह एस डी ओ पी सीतामऊ , मनोहरलाल वर्मा तहसीलदार सीतामऊ , निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ ,एस डी आर एफ टीम प्रभारी पी सी काजी मय टीम के आवश्यक सामग्री के साथ मौके पर पहुँचे तथा एस डी आर एफ टीम द्वारा रेस्क्यु कर पानी के तेज बहाव मे से किशनसिंह पिता चन्दरसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 45 साल निवासी पारली को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया तोमर

Most Popular

To Top