Madhya Pradesh

मंदसौर : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोड मार्किंग एवं साइन बोर्ड लगायें

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोड मार्किंग एवं साइन बोर्ड लगायें

मंदसौर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा माह के दौरान कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के सानिध्य में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लोक निर्माण विभाग आदित्य सोनी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले जिले के समस्त मार्गो पर रोड साइन बोर्ड तथा रोड मार्किंग का कार्य करवाया गया जिससे राहगीरों को दृश्यता से संबंधित कठिनाइयां ना आए । इसके लिए रात्रि काल में रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है ताकि राहगीरों को मार्ग डायवर्सन की समस्या ना आए। प्रभारी थाना यातायात मनोज सोलंकी तथा ट्रैफिक सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा शहर के बीपीएल चौराहा, पीजी कॉलेज, नाहटा चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा पर रात्रि में लोक निर्माण स्टाफ के साथ में रहकर कार्य कराया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top