मंदसौर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व शनिवार से शुरू हो गये हैं। नगर के जीवागंज स्थित श्री राजेन्द्र विलास में त्रिस्तुतिक जैन समाज द्वारा पूर्यषण महापर्व मनाया जा रहा है। पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन रविवार को धर्मसभा स्थल पर विगत 6 माह से प्रति रविवार को भगवान अजीतनाथ मंदिर जनकु पूरा में आकर भगवान की पूजा करने वाले छोटे बच्चों का बहुमान किया गया।
श्रीसंघ के अध्यक्ष गजेन्द्र हींगड ने बताया कि अजीत नाथ जी जैन मंदिर में प्रति रविवार को आयोजित होने वाली स्नात्र पूजन में भाग लेने वाले सभी 46 बच्चो का बहुमान किया गया। जिसके लाभार्थी मिश्रीलाल हिंगड़ परिवार, मोतीलाल छिंगावत परिवार, अमित कुमार सुरेंद्र कुमार हिंगड़ परिवार एवं अखिल भारतीय राजेंद्र नवयुवक परिषद मंदसौर थे। इस दौरान छोटे बच्चों को स्नात्र पूजन कराने एवं सिखाने के लिए समाज के महेन्द्र छिंगावत और अमित हिंगड का बहुमान समाजजनों द्वारा किया गया। आप दोनों प्रति रविवार को बच्चों को भगवान की पूजा सिखाते है एवं उन्हें मंदिर आने के लिए प्रेरित करते है। इनके सराहनीय कार्यो के लिए समाज ने उनका बहुमान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया