Madhya Pradesh

मंदसौरः अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रतिदिन रचाई जा रही भगवान की आंगी

भगवान अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रतिदिन रचाई जा रही है  भगवान की आंगी

मंदसौर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर के जनुकूपूरा स्थित अजीतनाथ जैन मंदिर में पर्यूष्ण महापर्व के अवसर पर भगवान की विशेष अंगरचना आंगी प्रतिदिन की जा रही है।

पर्यूषण महापर्व के दौरान अजीतनाथ जैन मंदिर में प्रात: प्रक्षाल पूजा, स्नात्र पूजा, आरती व प्रभु भक्ति सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस अवसर पर भगवान अजीतनाथ जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के चतुर्थ दिवस 3 सितम्बर मंगलवार को आर्कषक अंगरचना की गई जिसे सभी ने सराहा।

नगर के नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर नाकोड़ा नगर मंदसौर पर्वराज पर्युषण महापर्व उत्साह के साथ मनायें जा रहे है। पर्यूषण पर्व के दौरान मंदिर में प्रतिदिन अभिषेक व पूजा प्रात: 6.45 बजे, स्नात्रपूजा प्रात: 7.00 बजे, आरती व मंगलदीपक प्रात: 7.30 बजे, संध्या आरती व मंगल दीपक सायं 8.00 बजे, प्रभु भक्ति रात्रि 8.30 बजे से की जा रही है। प्रतिदिन भगवान की सुंदर आंगी भी रचाई जा रही है जिसके दर्शन वंदन करने हेतु बडी संख्या में धमार्लुजन मंदिर पधार रहे है।

नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट के दिलीप संघवी ने बताया कि पर्यूषण महापर्व के दोरान आज 4 सितम्बर बुधवार को महावीर प्रभु जन्मवाँचन संजय गांधी उद्यान पर होगा। जहां पर प. पू. विशुद्धप्रज्ञाश्रीजी म.सा. आदी ठाणा की पावन निश्रा में दोप. 3.00 बजे से प्रभु महावीर का जन्मवाँचन होगा। जन्मवाँचन के पश्चात श्री संघ का स्वामीवात्सल्य समय 4.30 बजे से होगा। इस अवसर पर स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी – शांताबाई स्व. मोड़ीरामजी कंकरेचा परिवार है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top