Madhya Pradesh

मंदसौर : दो दिन से लापता युवक-युवती के शव रेल्वे ट्रेक के पास मिला

मंदसौर : दो दिन से लापता युवक-युवती के शव रेल्वे ट्रेक के पास मिला

मंदसौर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर सरसोद कचनार फंटा रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार को युवक-युवती के शव मिले हैं। दलौदा थाना क्षेत्र सुबह करीब 11 बजे युवती का शव पेड़ पर लटका मिला, जबकि युवक का शव जमीन पर पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि, प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। युवक की पहचान रतलाम जिले के ग्राम बरखेड़ा निवासी 19 वर्षीय धनजी पिता रामचंद्र डावर के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान केला बाई (20) पिता शंभू डाबी के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, इसी में आ रहे कॉल से दोनों मृतकों के परिवारों की जानकारी मिली। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक-युवती पिछले दो दिनों से लापता थे और उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मॉचुर्री रूम में रखवाया है। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है। दलौदा थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top