मंदसौर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर कार्यकतार्ओं से गुरूवार काे परिचर्चा के लिए पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह व सह प्रभारी अमन बजाज ने गुरूवार को दलोदा ब्लॉक की बैठक सर्किट हाउस पर ली । इस अवसर पर पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह ने कहा कि पूरे जिले में संगठन को और मजबूत किया जाएगा। कार्यकर्ता व पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी को एक घंटा रोज दे अपने क्षेत्र में भाजपा की गलत नीतियों की पोल खोले। कार्यकर्ता पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ पार्टी के लिए कार्य करें।
आने वाले दिनों में हमें कड़ी मेहनत करनी होगी जनता के बीच जाना होगा कार्यकर्ता व पदाधिकारी को जनता के बीच जाकर आम लोगों के छोटे-छोटे कार्य करने होंगे। जिस पोलिंग पर हम कमजोर है वहां ध्यान देने की आवश्यकता है । फील्ड में कार्यकर्ता व पदाधिकारी को जनता के काम कर पार्टी की व अपनी ताकत बढ़ाए है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने कहा कि मंदसौर विधानसभा के सभी कार्यकतार्ओं को बधाई जिनकी कड़ी मेहनत से हम विधानसभा चुनाव जीते।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया