Madhya Pradesh

मंदसौरः खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, सात सेम्पल किये जब्त

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, सात सेम्पल किये जब्त

मंदसौर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कलेक्टर के निदेशार्नुसार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कार्यवाही के दौरान तीन संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते गुलाब जामुन, रसगुल्ला, सोन पपडी, बेसन लड्डू, सेंव भुजिया के नमूने जब्त किये गये हैं। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 16 अक्टूबर को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के परम्परा सेल्स एजेन्सी से उत्तम रस गुल्ला, आकाश का गुलाब जामुन, उत्तम सोन पपड़ी वर्धमान सेल्स एजेन्सी से मधुर सोन पपडी, बेसन का लड्डू और राष्ट्रीय सेल्स एजेन्सी से गुलाब जामुन और सेंव भुजिया के नमुने लिये गये हैं।

सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top