
मंदसौर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अभाविप मंदसौर नगर इकाई द्वारा कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए कायरतापूर्ण और अमानवीय आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को अग्रणी महाविद्यालय मन्दसौर के गेट से विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया ।
पुतले का दहन महाराणा प्रताप चौराहा पर किया गया। जिसके उपरांत दो मिनट का मोन रखकर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह गौड, मालवा प्रांत जिज्ञासा प्रांत संयोजक निलेश माहेश्वरी,मंदसौर भाग संयोजक चंद्रराज पॉवर, नगर सह मंत्री विनय शर्मा,परिसर अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं सर्वज्ञ,सुजल,सूरज,राहुल ठाकुर,राहुल जाट,अंकित, राजेंद्र, ध्रुव,कनिष्क एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
