Madhya Pradesh

मन्दसौर : देव दिवाली पर बड़े बालाजी मंदिर में सजेगा 56 भोग, भट्टी पूजन हुआ 

देव दिवाली पर बड़े बालाजी मंदिर में सजेगा 56 भोग, भट्टी पूजन हुआ

मन्दसौर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुराना बस स्टेण्ड पर स्थित अति प्राचीन एवं चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर पर 30 अक्टूबर को भगवान बालाजी महाराज के प्रकटोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। देव दिवाली 30 अक्टूबर को बालाजी महाराज को 56 भोग लगाया जाएगा तथा 201 दीपक से विशाल शाही महाआरती की जावेगी। 56 भोग के निर्माण हेतु शनिवार को समिति सदस्यों की उपस्थिति में भट्टी पूजन किया गया। भट्टी पूजन पुजारी सत्यनारायण जोशी ने किया तथा 56 भोग की प्रसादी बनाने वाले हलवाई राम बड़सोलिया का तिलक लगाकर स्वागत किया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर देव दिवाली पर प्रात: 11.30 बजे 151 थालों में 56 पकवान सजाकर बालाजी को भोग लगाया जाएगा। जिसमें विविध प्रकार के व्यंजन, फल आदि भगवान को चढ़ाये जायेंगे। तत्पश्चात् सायं 7 बजे 201 दीपक से महाआरती की जाएगी। जिसमें न्यू किशोर बैंड के 101 साथी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top