
मंदसौर , 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को भाजपा कार्यकतार्ओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, पूर्व मंत्री कैलाश चावला पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की गरिमामय उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय से पैदल रैली निकाल कर अंबेडकर चौराहा पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्प अर्पित किये और उन्हें नमन किया।
इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर सभी को शपथ दिलाई। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि हम नमन करते है। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है।
डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के पावन मौके पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर एवं कांग्रेस अजा विभाग द्वारा आयोजित डॉ अम्बेडकर चौराहा मन्दसौर पर विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी जयवर्धन सिंह,विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जयवर्धन सिंह ने कहा डॉक्टर अंबेडकर जी दलितों के लिए राजनीतिक अधिकारों की तथा सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत हमेशा की और भारत की स्वतंत्रता में भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा वही सशक्त संविधान लिख कर भारत को लोकतांत्रिक रूप में मजबूत किया ।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
