Madhya Pradesh

मंदसौर: एंबुलेंस स्टाफ ने गर्भवती महिला का रास्ते में कराया प्रसव, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

एंबुलेंस स्टाफ ने गर्भवती महिला का रास्ते में कराया प्रसव, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

मंदसौर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार रात 108 एंबुलेंस स्टाफ ने एक गर्भवती महिला का बीच सड़क में सुरक्षित प्रसव कराया।महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।

जानकारी के अनुसार कोलवा गांव की 27 वर्षीय गर्भवती महिला ममता पति मोहन नाथ को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया था। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर एंबुलेंस में मौजूद नर्सिंग स्टाफ, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन हेमंत दुबे और पायलट शाहिद मोहम्मद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया।

निरधारी गांव के पास एंबुलेंस को रोककर, स्टाफ ने पूरी सावधानी से प्रसव कराया। ममता ने दो स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के बाद मां और बच्चों को नाहरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top