Madhya Pradesh

मंदसौरः कलेक्टर के आदेश के बाद नपा ने मौके से रोड़ निर्माण हटाना किया शुरू

कलेक्टर के आदेश के बाद नपा ने मौके से रोड़ निर्माण हटाना किया शुरू

मंदसौर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर के बायपास स्थित मेडिकल कॉलेज के पीछे पुलिस विभाग की जमीन पर और तैलिया तालाब की कैनाल को तोडकर बनाई जा रही एप्रोच रोड पर कलेक्टर न्यायालय ने पुन: उसे पुरानी स्थिति में करने के आदेश दिये थे। जिसके बाद नगर पालिका ने हरकत में आते हुए शनिवार को मौके पर जो सडक निर्माण हो चुकी थी उसे हटाने का काम शुरू किया है। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद नपा ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत सडक हटाने का काम शुरू कर दिया है।

इससे पहले मामले की सुनवाई में 11 फरवरी को कलेक्टर ने कहा था कि एप्रोच रोड हटाकर मौके को पूर्ववत किया जायें। न्यायालय कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से अवैध एप्रोच रोड में संबंधीत इंजिनियर के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही करने ,एक सप्ताह में नहर नाले की संरचना पूर्ववत रखने , पुलिस विभाग को नुकसानी की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने, अवैध निर्माण में काटे गये वृक्षो के लिये नियमानुसार अर्थदण्ड जमा कराने, निर्माण कर्ता ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करने एवं निर्माणकर्ता ठेकेदार पर विधिसंगत कार्यवाही कर पेनेल्टी लगा कर पेनेल्टी की रसीद प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ साथ एक सप्ताह में अवैध रूप से निर्मित संपूर्ण निर्माण कार्य हटाकर भूमि को यथापूर्व स्थिति में कर स्थल के स्पष्ट फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये थे। जिसके बाद नपा ने निर्माण हटाना शुरू किया है। मामले में अब अगली सुनवाई कल सोमवार 17 फरवरी को होगी।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने की सीएमओं के निलबंन की मांग

शहर कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने कहां कि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके इसके लिए सीएमओ नगर पालिका मंदसौर,डीन मेडिकल कॉलेज मंदसौर, पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर सहित अन्य दोषी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए,वरना यह लोग जांच प्रभावित करेंगे । डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने मांग की है कि इन सभी अधिकारियों को इनके पद से तत्काल हटाया जाना न्यायिक रूप से भी नितांत आवश्यक है क्योंकि प्रथम दृष्टया मामला इनके विरुद्ध ही सामने आया है एवं प्रारंभिक जांच में भी इन्हीं की भूमिका संदिग्ध है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top