मंदसौर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के प्रतिवषार्नुसार आयोजित होने वाले भव्य मेले का आयोजन इस वर्ष 12 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा। मेले का शुभारंभ भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के पाटोत्सव के साथ मंगलवार को प्रात: 10 बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति श्रीमती भावना पमनानी ने बताया कि पाटोत्सव एवं भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव महादेव मेला शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत रहेंगे।
मेले में सांस्कृतिक मंच पर 12 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच भजन संध्या, फिल्मी कलाकार नाइट्स, कॉमेडी नाइट्स, टीवी कलाकार नाइट्स, फिल्मी गायक नाइट, स्थानीय कलाकार और बच्चों के कार्यक्रम, कुश्ती प्रतियोगिता,।वॉलीबॉल प्रतियोगिता, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नगरवासियों से शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।
मेले के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव
पशुपतिनाथ मेले को लेकर यातायात पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था को देखते हुए तैयारी की है। व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस ने बताया कि 12 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहे कार्तिक मेला के दौरान पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी। नाका नंबर 10 प्रतापगढ़ चौराहा बाईपास से वीर सावरकर पुलिया कोर्ट की घाटी अंबेडकर चौराहा तक बस तथा बड़े वाहन प्रात: 7:00 से रात्रि 1:00 तक प्रतिबंधित रहेंगे ।
पशुपतिनाथ मंदिर बड़ी तथा छोटी पुलिया से सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, खिलचीपुरा, चंद्रपुरा तथा नालछा गांव के निवासी कृपया जगतपुरा सर्किट हाउस अथवा हाईवे बाईपास से शहर की तरफ आना जाना करें। संपूर्ण मेला क्षेत्र तथा श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर नो व्हीकल जोन रहेगा। चंद्रपुरा क्षेत्र के निवासी पशुपतिनाथ विश्रामगृह की ओर से आधार कार्ड अथवा अन्य कोई भी पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे लेकिन मेला परिसर में वाहन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
पशुपतिनाथ विश्रामगृह के पास स्थित बड़ा मैदान चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिए मुख्य पार्किंग स्थल रहेगा संपूर्ण शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों से अनुरोध है कि मुख्यत: इसी पार्किंग का उपयोग किया जावे। भावसार धर्मशाला के पास मैदान तथा छोटी पुलिया के पास स्थित खाली स्थान पर मंदसौर बाजार क्षेत्र से आने वाले दो पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकता है, कृपया चार पहिया वाहन पशुपतिनाथ विश्रामगृह के पास बड़े मैदान पर पार्क करें। द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित खाली भूमि पर दो पहिया अथवा चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया