Madhya Pradesh

मंदसौर: रिमझिम फुहारों के बीच अब तक 6 इंच बारिश

मंदसौर में हुई रिमझिम बारिश, जिले में अब तक करीब साढ़े 6 इंच बरसात

मंदसौर 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार की सुबह से हल्की रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ था। सोमवार को जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी। जिले में अब तक 6.40 इंच बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग में आज जिले में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है।

आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, मानसून ट्रफ थोड़ी नीचे आई है। एक लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी से एक्टिव हुआ है।

पश्चिमी राजस्थान पर बना चक्रवात मानसून ट्रफ के साथ विलीन हो गया है। गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। इस वजह से तेज बारिश हो रही है। 19-20 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

(Udaipur Kiran) / अशोक झालोया / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top