


मंडला, 3 मई (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को मंडला जिले के रामनगर में 4 एवं 5 मई को आयोजित होने वाले आदि उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि 2 दिवसीय आदि उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि आदि उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को प्रातः 11 बजे से होगा। आदि उत्सव कार्यक्रम में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह, ट्रायबल मिलेट्स फेस्टिवल, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांग शिविर एवं आदिवासी संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी संपन्न किये जायेंगे।
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुँचने के लिए सड़क मार्ग एवं रूटचार्ट व्यवस्थित रूप से जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, फायरब्रिगेड, चलित शौचालय, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम सोनाली देव, एसडीएम हुनेन्द्र घोरमारे, ईईआरईएस, ईईपीडब्ल्यूडी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास रोहित बड़कुल, जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, सीएस डॉ. विजय धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत रमेश मंडावी, सीएमओ नगरपालिका गजानंद नाफड़े, एपीओ जिला पंचायत कपिल तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
मंत्री संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने चौगान हेलीपैड का जायजा लिया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को मंडला जिले के चौगान में स्थित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। रामनगर में 4 एवं 5 मई को आयोजित होने वाले आदि उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का हेलीपैड में आगमन होगा। मंत्री संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने हेलीपैड स्थल पर पहुंचकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड स्थल में सुरक्षा , बेरीकेटिंग, पार्किंग, अतिथियों के लिए विश्राम स्थल, स्वागत स्थल इत्यादि का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर भाजपा अध्यक्ष शिवारानू राजपूत सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
