Madhya Pradesh

मंडलाः मंत्री संपतिया उइके ने कॉलेज चलो अभियान फोल्डर का विमोचन किया

मंडलाः मंत्री संपतिया उइके ने कॉलेज चलो अभियान फोल्डर का विमोचन किया
35 लाख की लागत से बने टेनिस कोर्ट का शुभारंभ
मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंत्री संपतिया उइके ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंखों की स्क्रीनिंग कराई

मंडला, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मंडला जिले के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए कॉलेज चलो अभियान प्रारंभ किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी सरलता से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। कॉलेज चलो अभियान के तहत आने वाले कल के लिए कॉलेज चलिए, नॉलेज के लिए कॉलेज चलिए का नारा दिया जा रहा है।

मंत्री संपतिया उइके शनिवार को जिला योजना भवन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला मंडला द्वारा संचालित कॉलेज चलो अभियान 2025-26 के फोल्डर का विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

35 लाख की लागत से बने टेनिस कोर्ट का शुभारंभ

मंत्री संपतिया उइके ने जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को पुलिस परेड ग्राउंड मंडला में 35 लाख की लागत से बने टेनिस कोर्ट का शुभारंभ किया। मंत्री संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट ने टेनिस कोर्ट में टेनिस खेलकर इस खेल का शुभारंभ किया। मंत्री संपतिया उइके ने इस अवसर पर जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया के माध्यम से विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसलिए युवाओं को विभिन्न खेलों के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि टेनिस कोर्ट का निर्माण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा 35 लाख की लागत से किया गया है। टेनिस कोर्ट के माध्यम से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने शनिवार को जिला योजना भवन परिसर में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री संपतिया उइके ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंखों की स्क्रीनिंग कराई

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने शनिवार को जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए शिविर में अपने आंखों की स्क्रीनिंग कराई। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जरूर आंखों की स्क्रीनिंग कराएं। जिससे उनमें दृष्टि दोष पाए जाने पर चश्मा प्रदान किया जा सके।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top