Madhya Pradesh

मंडलाः जिला पंचायत सीईओ ने किया बंजी में पीएम जनमन आवास का निरीक्षण

सीईओ ने किया बंजी में पीएम जनमन आवास का निरीक्षण
सीईओ ने किया खेत-तालाब का निरीक्षण
आंगनवाड़ी केन्द्र को आकर्षक बनाएं- श्रेयांश कूमट
सीईओ ने किया आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण

मंडला, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट ने शनिवार को ग्राम पंचायत बंजी में पीएम जनमन आवास का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने हितग्राहियों की समस्या का समाधान करते हुये आवास का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम सचिव और उपयंत्री से जनमन आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। सीईओ कूमट ने निर्देशित किया कि शेष निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बच्चों के टीकाकरण, लाड़ली बहना, आहार अनुदान योजना, आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी, उपयंत्री सहित संबंधित उपस्थित थे।

सीईओ ने किया खेत-तालाब का निरीक्षण

बिछिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ग्राम बंजी में खेत तालाब के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि हितग्राहियों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित करें। सीईओ जिला पंचायत ने हितग्राहियों से बात कर उन्हें बहुउद्देशीय खेती अपनाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि खेत-तालाब की मेढ़ पर अरहर सहित अन्य फसलों की पैदावार लें। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आंगनवाड़ी केन्द्र को आकर्षक बनाएं- श्रेयांश कूमट

सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने बिछिया विकाखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम उमरवाड़ा एवं बंजी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया। सीईओ कूमट ने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी निर्माण के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करते हुए आकर्षक स्वरूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी भवनों में बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों के अनुरूप वॉल पैंटिंग कराएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों के परिसरों में पोषणवाटिका भी विकसित करें। निरीक्षण के दौरान को सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।

सीईओ ने किया आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने शनिवार को ग्राम पंचायत औरई बिछिया में आयुष्मान कार्ड कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि डोर टू डोर सर्वे कर सूची के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिछिया आरके मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top