CRIME

गाडिय़ों के ईसीएम चोरी करने वाले को मंडी पुलिस ने दिल्ली में दबोचा

मंडी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस वर्ष 28 जनवरी को औट, मंडी, धनोटू तथा सुंदरनगर में गाडिय़ों के ईसीएम चोरी करने वाले व्यक्ति को मंडी पुलिस ने दिल्ली में ढूंढ निकाला है तथा उसे पडक़र मंडी लाया गया है। आरोपी का नाम अभिषेक गुप्ता उम्र 40 साल पुत्र पूरन लाल जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली के शाहजहांपुर का मूल निवासी है, पिछले करीब 15 साल से दिल्ली में हाउस नंबर 232 , चांदनगर, नजदीक कन्हैया पार्क, तिलक नगर दिल्ली में अपने फ्लैट में अपने परिवार तथा बच्चों के साथ रह रहा है।

इसी साल 28 जनवरी की रात को यह व्यक्ति मनाली से वापस दिल्ली जा रहा था इसके साथ एक और भी नेपाली लडक़ा था जो चोरी करने में इसकी मदद कर रहा था, लडक़े का नाम रोहित उम्र 18 साल है जो कि दिल्ली के ख्याला इलाके की झोंपड़पट्टी में रहता है तथा अभी एक किसी अन्य चोरी के केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उस रात इन दोनों ने मंडी में भ्यूली चौक के पास दो आई-20 तथा दो वेरना धनोटू में एक आई-20, सुंदरनगर में तीन आई-20 तथा औट में एक आई-20 व एक वेरना कुल 10 गाडिय़ों के ईसीएम चोरी किए। अगले दिन पुलिस द्वारा इस मामले में सभी थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए थे।

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि फोरलेन पर स्थापित आईटीएमएसएस से इनके द्वारा प्रयोग की गई गाड़ी का नंबर व रूट तथा भ्यूली में चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हुई थी। लेकिन इन शातिरों का पता नहीं चल पाया, पिछले हफ्ते सुराग मिलने पर मंडी पुलिस थाना से एएसआई विनोद कुमार की अगुवाई में एक टीम दिल्ली भेजी गई जो कि उपरोक्त मुख्य आरोपी को पकडऩे में सफल हुई,इसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top