HimachalPradesh

मंडी साक्षरता समिति ने वित्तिय साक्षरता परियोजना क्रियान्वयन में फहराया परचम

शिमला, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जमीनी स्तर पर लोगों के बीच कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति ने एक बार फिर अपना परचम फहराया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तिय समावेशन कार्याक्रम 2019-2024 के तहत पूरे देश में हर ब्लॉक स्तर पर वित्तिय साक्षरता केंद्र सीएफएल सैंटर स्थापित करने की योजना चलाई जा रही है। जिसमें मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल कर प्रदेश में अव्वल रही है। हिमाचल प्रदेश में भी विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से यह योजना चलाई जा रही है।

मंडी साक्षरता एवम् जन विकास समिति को मंडी, हमीरपुर व कुल्लू जिला का कार्य सौंपा गया है। जबकि शेष हिमाचल का कार्य तीन अन्य संस्थाओं को दिया गया है। जिसमें मंडी साक्षरता समिति की ओर से वितिय साक्षरता केंद्र परियोजना के माध्यम से अब तक 2,63,358 लोगों तक पहुंच बनाई गई है। जिसमें से 8126 लोगों के बचत खाते खोले गए,1410 बंद बैंक खाते चालू किए, 54714 लोगों को सामाजिक सुरक्षा, 1599 लोगों को लोन, 1638 लोगों को पैंशन, 5667 लोगों के एटीएम, 1463 लोगों को अन्य सरकारी स्कीमों में, 41465 लोगों को डिजिटल लेनदेन के साथ जोडऩे का कार्य किया है।

मंडी साक्षरता एव जन विकास समिति के महासचिव भीम सिंह ने बताया कि पहली जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक समिति द्वारा परियोजना का 77 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक शिमला द्वारा 13 जनवरी को की गई समीक्षा बैठक में परियोजना के कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए समिति को प्रथम स्थान दिया गया हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समिति को दी गई वित्तिय साक्षरता परियोजना में समिति पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है ताकि पात्र लोगों तक योजनाएं पहुंचे और वो इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 तक 350000 लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया हैं और अधिक से अधिक लोगों को उपरोक्त योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के तहत तीन खंडों का केंद्र सीएफएल सैंटर होगा। इस आधार पर मंडी में मंडी सदर, बल्ह, गोहर, गोपालपुर व चुराग, जिला कुल्लू में नगर व आनी, जिला हमीरपुर में हमीरपुर व भोरंज में कुल 9 वित्तिय साक्षरता केंद्र स्थापित किे गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top