
अयोध्या, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ के दौरान लाखों की संख्या में श्रीराम मंदिर दर्शन हेतु अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगम श्रीराम मंदिर दर्शन सुनिश्चित कराने के लिए मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आई.जी. प्रवीण कुमार लगातार भ्रमणशील रहकर निरीक्षण कर रहे हैं।
अधिकारियों ने श्री राम मंदिर के गर्भगृह में उपस्थित रहकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम भगवान के दर्शन प्राप्त हो, सुनिश्चित कराया। इस दौरान अधिकारी द्वय सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण हेतु तैनात मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि हजारों किमी0 दूर से आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाय और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुचाने हेतु की गई व्यवस्थाओं आदि की जानकारियां भी देते रहे। इस दौरान मंदिर मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडेय, कमांडेंट सी0आर0पी0एफ0, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
