बाक्सा (असम), 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । मानस राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट 27 सितंबर से एक बार फिर से पर्यटकों का स्वागत करेगा। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानसून बंदी अवधि के समाप्त होने के बाद इसे एक बार फिर से खोला जा रहा है।
मानस टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक और फील्ड डायरेक्टर डॉ. सी रमेश द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, अभायरण्य 2024-25 के ईकोटूरिज्म सत्र के दौरान सप्ताह में छह दिन जनता के लिए खुला रहेगा। “पूरे सत्र के दौरान अभयारण्य प्रत्येक बुधवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।”
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा