BUSINESS

मनबा फाइनेंस ने पियाजियो व्हीकल्स के साथ एक एमओयू पर साइन किया

मनबा फाइनेंस के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियों के बीच इस समझौते का मकसद ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट ऑप्शन, कंपटीटिव ब्याज दरें और अधिकतम चार साल के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराना है।

कंपनी ने जारी एक बयान में बताया कि पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी डिएगो ग्राफी और मनबा फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के सीबीओ और डायरेक्टर मोनिल शाह ने इस एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर सेल्स और रिटेल फाइनेंस के ईवीपी अमित सागर, रिटेल फाइनेंस के प्रमुख नीलेश आर्य भी मौजूद थे। इस समझौते के तहत मनबा फाइनेंस और पियाजियो व्हीकल्स पार्टनरशिप के इंप्लिमेंटेशन की देखरेख के लिए एक डेडिकेटेड सेंट्रल कोऑर्डिनेशन टीम का गठन करेंगे।

इस समझौते के तहत मनबा फाइनेंस और पियाजियो व्हीकल्स पार्टनरशिप के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक डेडिकेटेड कोऑर्डिनेशन टीम बनाएंगे जाएंगे। कंपनी ने कहा कि टाई-अप के एफिशिएंट एग्जिक्यूशन और मॉनिटरिंग को सुनिश्चित करने के लिए टीम प्रोडक्ट स्ट्रक्चरिंग, इंटरेस्ट रेट ऑप्टिमाइजेशन, रेस्क्यू अलोकेशन, सेंट्रलाइज्ड कम्युनिकेशन और ट्रेनिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि यह कोलेबोरेशन तब आया है, जब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (3W) की बिक्री अक्टूबर महीने में 65,700 यूनिट्स की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। दरअसल फेस्टिव डिमांड और सस्टेनेबल मोबिलिटी ऑप्शन्स को अपनाने के कारण पीक पर है। इलेक्ट्रिक 3W कैलेंडर वर्ष 2023 की कुल 583,597 यूनिट्स को पार करने से केवल 16,856 यूनिट्स दूर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top