BUSINESS

मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 215 गुना हुआ सब्सक्राइब

मनबा फाइनेंस के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आरंभिक सावजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों ने खूब भाव दिया है। ये आईपीओ निवेश के आखिरी दिन 215 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ का साइज 151 करोड़ रुपये के करीब है, जबकि निवेशकों ने इसमें 22,593 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे।

शेयर बाजार के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ अपने निवेशक के आखिरी दिन 25 सितंबर 2024 को ओवरआल 215 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ का साइज 150.8 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों की ओर से कुल 22,593.26 करोड़ रुपये की बोली मिली है। इसमें 35 फीसदी कोटा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व था, जो करीब 128.76 गुना भरा है। क्‍यूआईबी के लिए 50 फीसदी का कोटा था, जो 148.55 गुना भर गया है। वहीं, NII के लिए 15 फीसदी का कोटा रिजर्व था, जो अबतक 505.73 गुना भरा है।

उल्‍लेखनीय है कि कंपनी ने इस आईपीओ के मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया हुआ है। मनबा फाइनेंस इस इश्यू के जरिए कुल 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत नए इश्यू के जरिए मिले पैसे का उपयोग कंपनी अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने कारोबार की शुरुआत वर्ष 1998 में मुंबई से एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में की। कंपनी के ब्रांच अर्बन, सेमी-अर्बन और मेट्रोपोलिटन शहरों और टाउन्स तक हैं, जो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विस प्रोवाइड करती हैं। इस कंपनी का मुख्‍यालय मुंबई में स्थि‍त है लेकिन कंपनी का एक्सपेंशन वेस्टर्न, सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया के 6 राज्यों में 29 ब्रांचेज से जुड़े 66 जगहों तक है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top