Haryana

फरीदाबाद के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार

जानकारी देते हुए क्राइम एसीपी अमन यादव।

फरीदाबाद, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बिहार के पटना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार को क्राइम एसीपी अमन यादव ने बताया कि बीती 3 नवंबर को फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अनिल कुमार, सेक्टर 65 इंचार्ज जगविंद्र और ऊंचा गांव इंचार्ज नरेंद्र ने जांच पड़ताल के बाद आरोपित अंकित पासवान को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी अमन यादव ने बताया कि आरोपित अभी अविवाहित है। जिस लड़की से उसकी सगाई होनी थी, उसकी मां कुछ समय पहले इस अस्पताल में एडमिट थीं लेकिन फिर उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसी से नाराज होकर उसने धमकी भरा फोन किया था। आरोपित नौकरी पाने के लिए कोचिंग लेता है और दसवीं क्लास के बच्चों को कोचिंग भी देता है। पुलिस आराेपित काे काेर्ट से रिमांड पर लेकर उसका मोबाइल फोन और सिम बरामद करने का प्रयास करेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top