फरीदाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीनी विवाद में अपने ही भाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दाे दिन के भीतर आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी का नाम विकास है, जिसकी उम्र 41 साल है। पुलिस के अनुसार, घटना 16 जनवरी को हुई, जब फतेहपुर चन्दीला गांव के निवासी नरेंद्र (बलराम के पुत्र) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी विकास को मेवला महाराजपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों भाइयों के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस मुद्दे पर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। आरोपी विकास ने जमीनी रंजिश में अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से भाई नरेंद्र पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आगे की जांच और अन्य कार्रवाई के लिए आरोपी को रिमांड पर लेगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर