CRIME

फरीदाबाद : लड़की को ब्लैकमेल कर लाखों की नगदी व गहने हड़पने वाला गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । लड़की को ब्लैकमेल कर उससे करीब 35 लाख के गहने और 50 हजार नकद हड़पने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आराेपित के अन्य साथियाें के लिप्त हाेने की भी जांच कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर 2024 को पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर बताया कि गांधी कॉलोनी निवासी अभिषेक (19) घर आता था। अभिषेक ने उसकी अलमारी में करीब 35 लाख रुपये के गहने तथा 50 हजार नकद रखी देख ली थी। महिला ने बताया कि 10 सितंबर को चेक किया तो गहने और नकदी गायब मिली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि महिला की बेटी की अभिषेक से दोस्ती थी। अभिषेक ने उसकी लडक़ी से पैसे और गहने देने की मांग करता था और न देने पर वह लड़की के छोटे भाई को मारने की धमकी देता था। आरोपित ने करीब तीन महीने में लड़की को ब्लैकमेल करके अलमारी से सारे गहने ले लिये। पुलिस ने लड़की के बयान के बाद पुलिस ने आरोपित अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित जुआ खेलता है और अय्याशी करता है। आरोपित ने इससे पहले भी एक लड़की के ऐसे ही लाखों रुपये हड़प चुका था। उस केस की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपित के साथ उसके अन्य साथी भी शामिल हैं, जिनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपित को काेर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी ताकि गहनों की बरामदगी हाे सके।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top